Wasim Jaffer has another hidden message for Ajinkya Rahane ahead of SCG Test| वनइंडिया हिंदी

2021-01-05 66

Wasim Jaffer is on fire these days. The former India batsman has been a rage on social media platform Twitter with his witty posts. Jaffer, a former domestic heavyweight of Indian cricket, sent people in a frenzy when he posted a long message, asking the fans to decode it ahead of the second Test between India and Australia at the MCG.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जनवरी से खेला जाना है। इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वसीम जाफर ने एक बार फिर टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे को संदेश भेजा है लेकिन अगर आप ये सोच रहे हैं की ये संदेश कोई ऐसा वैसा संदेश है तो आप गलत है बल्कि वसीम जाफर का ये संदेश गुप्त है, यानी इसमें साफ़ साफ़ कुछ भी नहीं लिखा यही वजह है की फैंस उनके इस मेसेज को पढ़ काफी कंफ्यूज हो रहे हैं।

#INDvsAUS #WasimJaffer #AjinkyaRahane